Tatapani Sankranti Festival : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 14 जनवरी को करेंगे तातापानी संक्रांति परब का शुभारंभ
![Tatapani Sankranti Festival: Chief Minister Vishnu Dev Sai will inaugurate Tatapani Sankranti Festival on January 14.](https://todaynewshindi.com/wp-content/uploads/2024/01/1_1673376249-780x470.jpg)
रायपुर, 13 जनवरी। Tatapani Sankranti Festival : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे तीन दिवसीय तातापानी संक्रांति परब का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 400 जोड़ो का विवाह समारोह भी आयोजित किया गया है। तातापानी संक्रांति परब में 14 से 16 जनवरी तक प्रातः 11 बजे से सायं 4.30 बजे तक आरागाही हवाई पट्टी पर पैरासेलिंग का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही तीनो दिन छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी। लोक कलाकार श्री सुनील सोनी और अबुझमाड़ मलखंभ की प्रस्तुति 14 जनवरी को होगी। लेजर शो का आयोजन 14 और 15 जनवरी को और प्रसिद्ध गायक श्री उदित नारायण 15 जनवरी को संध्याकाल में प्रस्तुति देंगे। श्री दिनेश लाल यादव ’निरहुआ’ तथा सुश्री आम्रपाली दुबे का सांस्कृतिक कार्यक्रम 16 जनवरी को होगा। इसके साथ ही ट्राईबल फैशल वॉक का आयोजन 16 जनवरी को किया गया है।
तातापानी संक्रांति परब शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिमजाति, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, महिला एवं बालविकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, विधायक श्रीमती शकुन्तला पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर-रामानुजगंज सुश्री निशा नेताम, जनपद अध्यक्ष बलरामपुर श्री विनय पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर श्रीमती शारदा देवी सिंह और सरपंच ग्राम पंचायत तातापानी श्रीमती प्रतिमा मिंज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
तातापानी संक्रांति परब में 15 जनवरी को किसान संगोष्ठी एवं पंच-सरपंच सम्मेलन का आयोजन कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में अपरान्ह 12 बजे से किया जाएगा। इसके पूर्व प्रातः 11 बजे से शालेय छात्र-छात्राओं एवं लोक कलाकारों की मंचीय प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा करेंगी और विधायक श्रीमती शकुन्तला पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर-रामानुजगंज सुश्री निशा नेताम, जनपद अध्यक्ष बलरामपुर श्री विनय पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर श्रीमती शारदा देवी सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजपुर श्रीमती अनिता बेक, अध्यक्ष जनपद पंचायत वाइड्रफनगर श्रीमती गीता सोनपाकर और सरपंच ग्राम पंचायत तातापानी श्रीमती प्रतिमा मिंज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
तातापानी संक्रांति परब का समापन कार्यक्रम 16 जनवरी सायं 4 बजे होगा। समापन कार्यक्रम लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य और कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में होगा। समापन कार्यक्रम में विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, विधायक श्रीमती शकुन्तला पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर-रामानुजगंज सुश्री निशा नेताम, जनपद अध्यक्ष बलरामपुर श्री विनय पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर श्रीमती शारदा देवी सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत शंकरगढ़ श्री शिवशंकर मरावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत कुसमी श्री हुमन्त सिंह और सरपंच ग्राम पंचायत तातापानी श्रीमती प्रतिमा मिंज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।