CG Beneficiaries : मुख्यमंत्री विष्णु साय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कर पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के हितग्राहियों को राशि वितरित की, उज्जवला योजना के हितग्राहियों को दिया कनेक्शन
![CG Beneficiaries: Chief Minister Vishnu Sai inaugurated Vikas Bharat Sankalp Yatra and distributed funds to the beneficiaries of PM Swanidhi Yojana, Pradhan Mantri Mudra Yojana, gave connections to the beneficiaries of Ujjwala Yojana.](https://todaynewshindi.com/wp-content/uploads/2023/12/1702734033_0229a1983889fd91ec75.jpeg)
रायपुर. 16 दिसम्बर। CG Beneficiaries : विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद सरोवर उद्यान में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इसका मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने दो हितग्राही श्री दीपक वाधवानी को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 8 लाख रूपए और शबनूर बानो को पीएम स्वनिधि योजना के तहत 20 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 176 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री ने आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया।
![पीएम स्वनिधि योजना](https://dprcg.gov.in/public/uploads/ckeditor/images/1702733841_be5d07ede9cc9456e779.jpeg)
मुख्यमंत्री ने उज्जवला योजना के तहत श्रीमती इन्द्राणी चन्द्रकार और श्रीमती उषा बाई को नवीन गैस कनेक्शन प्रदान किए। श्री साय ने इसके बाद महिला बाल विकास विभाग के स्टॉल भी पहुंचे और महिला समूहों द्वारा बनाए गए मिलेट्स के उत्पाद की जानकारी ली। साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर आधारित केक काटकर खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री ने विभाग द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ली। इस अवसर पर आधार सेवा केन्द्र द्वारा 33 नागरिकों के आधार कार्ड अपडेट किए गए।
![प्रधानमंत्री मुद्रा योजना](https://dprcg.gov.in/public/uploads/ckeditor/images/1702733853_02fe5631273761c75ee4.jpeg)
![उज्जवला योजना के हितग्राहियों को दिया कनेक्शन](https://dprcg.gov.in/public/uploads/ckeditor/images/1702733866_baffd4172eff7234e9cd.jpeg)