Prostitution Racket : रायपुर में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़…! महिला दलाल सहित 4 आरोपी गिरफ्तार…नए और उपयोग किए गए 14 आपत्तिजनक समान जब्त…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 01 जून। Prostitution Racket : रायपुर पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला दलाल भी शामिल है। यह कार्रवाई अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत की गई है।
मुख्य आरोपी रूषा खरे, जो सरसीवा थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर, पेंड्रावन, बिलाईगढ़ की निवासी हैं, को इटालिया हाउस, भाटागांव स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से ₹1500 नकद, उपयोग किए गए और नए कंडोम बरामद हुए।
इसके अलावा, अन्य आरोपियों में धनेश्वरी मरकाम (34 वर्ष), बिंदिया सिधार (20 वर्ष), सीताबाई बरेठ (37 वर्ष) और अन्य शामिल हैं। इन सभी ने स्वीकार किया कि आरोपिया रूषा खरे उन्हें काम दिलाने और अधिक पैसे मिलने का लालच देकर रायपुर लाकर देह व्यापार में शामिल कर रही थी।
रेड के दौरान पुलिस ने आरोपिया के कब्जे से 1500 रुपये नगद, नए और उपयोग किए गए 14 कंडोम जब्त किए। इस पूरे मामले में अआरोपियों के खिलाफ धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रूषा खरे को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
पुलिस कार्रवाई
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने इटालिया हाउस में छापेमारी की। पांईटर को ₹1500 देकर भेजा गया, जिसने महिला दलाल उषा खरे से मुलाकात की और तीन लड़कियों की फोटो दिखाई। सौदा तय होने के बाद, पांईटर ने बाहर खड़ी पुलिस को इशारे से बुलाया। पुलिस के अंदर आते ही लड़कियां भागने लगीं, जिन्हें महिला पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। पूछताछ में तीनों लड़कियों ने बताया कि उन्हें काम दिलाने के नाम पर रायपुर लाकर देह व्यापार में शामिल किया गया था।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन, निरीक्षक योगेश कश्यप, उपनिरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, महिला प्रधान रक्षक योगिता मिश्रा, महिला आरक्षक कावेरी चक्रवर्ती, आरक्षक नरेश क्षत्रिय, भुनेश्वर ठाकुर, अनिल चंद्राकर, सुनील शुक्ला, जितेंद्र साहू और कमलेश मांडवी की महत्वपूर्ण (Prostitution Racket) भूमिका रही।