छत्तीसगढ

Smart City Raipur : रायपुर पश्चिम को मिलने जा रही है बड़ी सौगात…! MLA मूणत ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया स्थल निरीक्षण…क्या मिलेगा यहां देखें

रायपुर, 17 जनवरी। Smart City Raipur : रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जल्द ही हरियाली और मनोरंजन की एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अमृत मिशन फेज-2 के तहत जरवाय स्थित 10 एकड़ शासकीय भूमि पर करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य और अत्याधुनिक ‘अमृत उद्यान’ का निर्माण किया जाएगा।

पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक राजेश मूणत ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, अधीक्षण अभियंता राजेश नायडू, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, तहसीलदार सौरभ कश्यप सहित जोन-8 और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के साथ ही उद्यान निर्माण के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया।

हीरापुर-जरवाय क्षेत्र को मिलेगा नया पहचान स्थल

विधायक राजेश मूणत ने कहा कि हीरापुर, जरवाय और अटारी क्षेत्र बीते कुछ वर्षों में तेजी से विकसित हुए हैं। यहां पहले ही शासकीय आदर्श महाविद्यालय और आईटीआई जैसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान स्थापित हो चुके हैं। क्षेत्र में अब तक एक बड़े, सर्वसुविधायुक्त सार्वजनिक उद्यान की कमी थी, जिसे अमृत उद्यान के माध्यम से पूरा किया जाएगा। यह गार्डन बुजुर्गों, बच्चों और युवाओं के लिए उपयोगी साबित होगा।

सर्वसुविधायुक्त होगा उद्यान

विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यान को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए। इसमें वॉकिंग ट्रैक, ओपन जिम, बच्चों के लिए खेलकूद के उपकरण, हरित क्षेत्र और बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने इसे ‘मॉडल गार्डन’ के रूप में विकसित करने पर जोर दिया।

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

गौरतलब है कि अमृत मिशन फेज-2 के अंतर्गत इस परियोजना के लिए 9 करोड़ रुपये की राशि पहले ही स्वीकृत की जा चुकी है। लंबे समय से उपयुक्त भूमि की तलाश की जा रही थी, जो अब जरवाय में 10 एकड़ शासकीय भूमि के चयन के साथ पूरी हो गई है। निरीक्षण के दौरान निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की और जल्द ही विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार कर निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।

विधायक राजेश मूणत ने कहा, मेरा उद्देश्य रायपुर पश्चिम के हर वार्ड और मोहल्ले को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करना है। हीरापुर-जरवाय क्षेत्र के लोग लंबे समय से एक अच्छे उद्यान की मांग कर रहे थे। अब भूमि चयन के साथ यह सपना जल्द साकार होगा। यह उद्यान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य और मनोरंजन का भी केंद्र बनेगा।

अमृत उद्यान के निर्माण से रायपुर पश्चिम क्षेत्र को न सिर्फ नई पहचान मिलेगी, बल्कि नागरिकों को एक बेहतर और स्वच्छ सार्वजनिक स्थान भी उपलब्ध होगा।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button