MLA Anuj Sharma : प्रदेश के हर वर्ग के लिए संवेदनशील है हमारी सरकार


रायपुर, 19 मई। MLA Anuj Sharma : खरोरा के बंगोली में रविवार को हुए सड़क हादसे में मृतक और घायलों के परिजनों को धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा ने आर्थिक सहायता के तहत चैक का वितरण घटना में 13 लोगो की जान चली गई थी तथा 14 लोग घायल हुए थे ! उक्त घटना के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल मृतक के परिजनों को 05-05 लाख तथा घायलों को 50-50 हज़ार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी साथ ही देश के मान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी मृतक परिवार को 02.00 लाख तथा घायलों को 50-50 हज़ार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता की घोषणा की थी।

विधायक शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश तथा देश के हर एक वर्ग के साथ खड़ा हुआ है इसी का उदाहरण है जो घटना के एक हफ्ते के भीतर मृतक एवं घायल परिवारो को आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया। जिसमे ग्राम मोहदी के 4 एवं ग्राम मनोहरा के 1 मृतक परिवार को 05-05 लाख रुपये तथा ग्राम मोहदी के 5 घायलों एवं ग्राम चरोदा के 3 घायलों को 50-50 हजार का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रबंधन को भी निर्देश दिये गए हैं।

