CM Jandarshan : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 8 अगस्त को लोगों से करेंगे मुलाकात… करेंगे समस्याओं का समाधान
![](https://i3.wp.com/jantakiaawaz.in/wp-content/uploads/2024/06/1719472852_afe3936d2d638769fc59.jpg?w=780&resize=780,470&ssl=1)
![CM Jandarshan: Chief Minister Vishnu Dev Sai will meet people on August 8... will solve problems](https://jantakiaawaz.in/wp-content/uploads/2024/06/1719472852_afe3936d2d638769fc59-780x470.jpg)
रायपुर, 07 अगस्त। CM Jandarshan : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का लोगों से मेल-मुलाकात और उनकी समस्याओं के समाधान का साप्ताहिक कार्यक्रम जनदर्शन गुरुवार 8 अगस्त को होगा । मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन में मुख्यमंत्री साय नागरिकों से सीधे संवाद करेंगे एवं उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी लेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन का आयोजन 27 जून से शुरू हुआ है। पूर्व में आयोजित जनदर्शन में बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन भी सौंपे।
सभी आवेदनों को मुख्यमंत्री स्वयं देखे और इनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए l जनदर्शन में दिव्यांग जनों को भी त्वरित सहायता प्रदान की गई। पिछले जनदर्शन में आए सभी नागरिकों को टोकन प्रदान किए गए और उनके आवेदन जनदर्शन के पोर्टल में अपलोड किए गए हैं तथा इस पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है.