Wealth Seizure : ED ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में की निरंजनदास सहित 30 अधिकारियों की संपत्ति कुर्क…जांच जारी

रायपुर, 5 जनवरी। Wealth Seizure : प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच के तहत पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास और 30 अन्य आबकारी अधिकारियों की संपत्ति कुर्क कर दी है। इस कार्रवाई में कुल 78 अचल और 197 चल संपत्तियां शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने 2002 के पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) के तहत निरंजन दास और अन्य अधिकारियों की 38.21 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है। इस घोटाले के कारण राज्य के खजाने को अनुमानित रूप से 2,800 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था।
कुर्क संपत्तियों में आलीशान बंगले, प्रीमियम कॉम्प्लेक्स में फ्लैट, व्यावसायिक दुकानें और विशाल कृषि भूमि जैसी अचल संपत्तियां शामिल हैं। इसके अलावा, 197 चल संपत्तियों में उच्च मूल्य की सावधि जमा (एफडी), बैंक खातों में जमा राशि, जीवन बीमा पॉलिसियां, इक्विटी शेयर और म्यूचुअल फंड का विविध पोर्टफोलियो शामिल है।
ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई घोटाले में संलिप्त अधिकारियों और उनके अवैध संपत्ति संचय की जांच के तहत की गई है। जांच अभी भी जारी है और आवश्यकतानुसार आगे और भी कार्रवाई की जा सकती है।




