छत्तीसगढ
Vandalism at Magneto Mall : रायपुर ब्रेकिंग…! मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस सजावट पर तोड़फोड़…1 नाबालिग सहित 7 गिरफ्तार…यहां देखें Video

रायपुर, 27 दिसंबर। Vandalism at Magneto Mall : रायपुर के मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। यह घटना 24 दिसंबर को मॉल में क्रिसमस की सजावट को नुकसान पहुंचाने की थी।
मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी। गिरफ्तारी के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ता कुछ ही देर में सिविल लाइन थाने पहुंचने वाले हैं। इस स्थिति को देखते हुए थाने की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।




