Teacher Promotion : छत्तीसगढ़ में व्याख्याता पद पर शिक्षकों की पदोन्नति…! वेतन मेट्रिक्स लेवल-09 में प्रमोशन…आदेश जारी यहां देखें

रायपुर, 27 दिसंबर। Teacher Promotion : छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवर्ग) भर्ती तथा पदोन्नति नियम, 2019 में निहित प्रावधानों के तहत विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा अनुशंसित शिक्षकों को पदोन्नति प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत शिक्षक एल.बी. (बी.एड. प्रशिक्षित स्नातकोत्तर) ई संवर्ग, जिनका वेतनमान रूपये 9300-34800 एवं ग्रेड वेतन 4200/- था, उन्हें उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से व्याख्याता एल.बी. ई संवर्ग के पद पर पदोन्नत किया गया है।
पदोन्नति के पश्चात संबंधित शिक्षकों को वेतनमान रूपये 9300-34800, ग्रेड वेतन 4300/- तथा वेतन मेट्रिक्स लेवल-09 प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
पदोन्नत होने वाले शिक्षकों की सूची विभागीय आदेश के साथ संलग्न है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट अथवा संबंधित कार्यालय से देखा जा सकता है।



