Investment Fraud : बिग ब्रेकिंग…! रायपुर में कारोबारी से 2 करोड़ की ठगी…निवेश में ज्यादा मुनाफे का दिया झांसा

रायपुर, 07 जनवरी। Investment Fraud : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निवेश पर अधिक रिटर्न का लालच देकर ओडिशा के एक कारोबारी से 2 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टेलीग्राम ग्रुप में फंसा ओडिशा का कारोबारी
पीड़ित का नाम नेमीचंद जैन है, जो ओडिशा में बड़े कारोबारी बताए जा रहे हैं। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, कुछ माह पहले उनके मोबाइल पर एक लिंक आया था। लिंक खोलते ही वे एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ गए, जहां टाटा कंसल्टेंसी कंपनी में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने के संदेश डाले जा रहे थे। ग्रुप में कुछ लोग करोड़ों के मुनाफे का दावा भी कर रहे थे।
इन संदेशों से प्रभावित होकर नेमीचंद जैन ने निवेश में रुचि दिखाई। इसी दौरान अर्चना अग्रवाल, हर्ष, विकास साहू, सुनीता नंदा, अजय त्रिपाठी और अजित पात्रा नामक लोगों ने उनसे संपर्क किया। ठगों के झांसे में आकर कारोबारी ने शुरुआत में 1 लाख रुपये का निवेश किया, जिसके बदले उन्हें 30 हजार रुपये का मुनाफा भी मिला। इससे उनका भरोसा और बढ़ गया।
इसके बाद आरोपियों ने 2 करोड़ रुपये निवेश करने पर 40 लाख रुपये मुनाफे का लालच दिया। ज्यादा लाभ के चक्कर में कारोबारी रायपुर पहुंचा, जहां फाफाडीह के पास आरोपियों ने उससे नकद 2 करोड़ रुपये ले लिए।
रकम देने के बाद जब कई दिनों तक मुनाफा नहीं मिला और संपर्क करने पर आरोपियों के मोबाइल बंद मिले, तब कारोबारी को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद वह रायपुर आकर देवेंद्र नगर थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश (Investment Fraud) की जा रही है। पुलिस का कहना है कि निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की भूमिका की भी जांच की जा रही है।




