Child Death : छुरिया में मानवता को झकझोरने वाली घटना…! मुरूम निकासी में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली बच्चे पर पलटी…मौके पर ही मौत…शव को गुपचुप दफनाया…यहां देखें VIDEO

छुरिया, 09 जनवरी। Child Death : छुरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम बीजेपार, थाना जोब में एक हृदयविदारक और गंभीर मामला सामने आया है। यहां ट्रैक्टर दुर्घटना में मृत 7 वर्षीय बालक के शव को चुपचाप दफनाने की घटना उजागर हुई है। पुलिस ने शुक्रवार, 9 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे शव को बरामद कर लिया है। घटना के सामने आने के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 7 जनवरी 2026 की बताई जा रही है। गांव में मुरूम निकासी कार्य में लगे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक की लापरवाही से वाहन पलट गया। इस दौरान पास मौजूद 7 साल का मासूम बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आरोपियों ने कानूनी प्रक्रिया अपनाने के बजाय साक्ष्य छिपाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि मृत बालक के शव को एक बोरी में भरकर घर के समीप केले के पेड़ के नीचे गड्ढा खोदकर दफना दिया गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। 9 जनवरी को सुबह 11 बजे पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर शव को बाहर निकाला। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर चालक और अन्य संदिग्ध लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला लापरवाही से हुई मृत्यु और साक्ष्य छिपाने जैसे गंभीर अपराधों से जुड़ा है, जिसकी गहन जांच की जा रही है।
घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई (Child Death) की जाएगी।




