छत्तीसगढ

RI Promotion Exam Scam : RI प्रमोशन भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई…! प्रश्नपत्र लीक के दो आरोपी गिरफ्तार…EOW–ACB की जांच में तेजी…घोटाले की खुलने लगीं परतें

रायपुर, 21 नवंबर। RI Promotion Exam Scam : पटवारी से राजस्व निरीक्षक (RI) प्रमोशन परीक्षा घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण (EOW) एवं एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वीरेन्द्र जाटव और हेमन्त कौशिक को आज गिरफ्तार किया है। दोनों पर परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक कर कई उम्मीदवारों को लाभ पहुँचाने का गंभीर आरोप है।

सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियों को इस बात के ठोस संकेत मिले थे कि दोनों आरोपी परीक्षा से पहले ही चयनित परीक्षार्थियों से संपर्क में थे और उनसे राशि लेने के संदेह में लंबे समय से निगरानी में रखे गए थे।

जांच में प्रारंभिक रूप से यह सामने आया है कि आरोपियों ने प्रमोशन परीक्षा से जुड़े गोपनीय प्रश्नपत्र की जानकारी अवैध रूप से साझा करने के प्रयास किए, जिससे परीक्षा की निष्पक्षता प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई थी।

EOW–ACB की संयुक्त टीम ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मामले में और भी लोगों की भूमिका सामने आ सकती है और जांच का दायरा और विस्तारित किया जाएगा।

घोटाले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण फाइलें और डिजिटल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

About The Author


Related Articles

Back to top button