Congress Action : ब्रेकिंग…कांग्रेस का बड़ा फैसला…! पूर्व प्रवक्ता विकास तिवारी निष्कासित…बोले- संगठन आदेश सर्वोपरि…झीरम मुद्दे पर बयान पड़े भारी

रायपुर, 11 जनवरी। Congress Action : कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई पार्टी अनुशासन के उल्लंघन और झीरम घाटी हमले से जुड़े बयान व गतिविधियों को लेकर की गई है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, विकास तिवारी द्वारा झीरम घाटी हमले को लेकर नार्को टेस्ट की मांग और उसके बाद पार्टी मंच से अलग रुख अपनाने को अनुशासनहीनता माना गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
कांग्रेस नेतृत्व का कहना है कि पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य पर कड़ा कदम उठाया जाएगा।
फिलहाल, इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं और झीरम घाटी हमले की जांच को लेकर कांग्रेस के भीतर मचे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। हालांकि, विकास तिवारी ने कहा कि संगठन के आदेश सबसे ऊपर हैं।





