छत्तीसगढ

Stunting on Car : बिलासपुर में हाईवे पर रईसजादों की हुड़दंगबाजी…! कारों पर स्टंटबाजी…हाईवे जाम किया…यहां देखें वायरल Video

बिलासपुर, 19 सितंबर। Stunting on Car : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हाईवे पर रईसजादों की हुड़दंगबाजी का मामला सामने आया है। करीब 15-20 लग्जरी कारों का काफिला राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर तेज रफ्तार में दौड़ता नजर आया, जिसमें युवक कार की विंडो से लटककर स्टंट और रील्स बनाते दिखे। इन रईसजादों ने हाईवे को ही पिकनिक स्पॉट बना डाला, जिससे NH पर जाम की स्थिति बन गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बर्थडे पार्टी के लिए निकले रास्ते में किया हंगामा

जानकारी के मुताबिक, सभी युवक एक कारोबारी के यहां बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने हाईवे पर नियमों को ताक पर रखकर स्टंट किए। कारों से उतरकर बीच सड़क पर रील्स बनाना, खिड़कियों से बाहर लटकना और रफ्तार में गाड़ियां दौड़ाना, सब कुछ सरेआम किया गया।

ट्रैफिक जाम

इनकी इस हरकत से हाईवे पर ट्रैफिक बाधित हो गया। कई वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई राहगीरों ने वीडियो बनाकर पुलिस को टैग भी किया, लेकिन अब तक किसी पर कार्रवाई की खबर नहीं है। वीडियो में 15 से अधिक गाड़ियां तेज रफ्तार में एक के पीछे एक चल रही हैं। कई युवक गाड़ियों की खिड़कियों से लटकते हुए रील्स बना रहे हैं। कुछ युवकों ने गाड़ी रोककर डांस और फोटोग्राफी भी की।

देर रात कार्रवाई

हालांकि, रात में ही पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 18 गाड़ियों को जब्त भी कर लिया है। दरअसल, मस्तूरी रोड में कुछ युवक 18 गाड़ियों में स्टंटबाजी कर रहे थे। रोड के दिनों तरफ अपनी कार की लाइन लगाकर चलती कार से बाहर निकलकर रील बनवा रहे थे। जिसका वीडियो वायरल होते ही मस्तूरी पुलिस ने स्टंटबाजों को पकड़ लिया और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर 18 कारों को जब्त कर लिया है।

क्या कहता है कानून?

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस तरह के स्टंट, सड़क पर रुकावट और लापरवाह ड्राइविंग के लिए भारी जुर्माना और सजा का प्रावधान है। हाईवे पर जानबूझकर ट्रैफिक में बाधा डालना, सार्वजनिक सुरक्षा (Car stunts) के लिए गंभीर अपराध माना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button