Ganiyari Madai Mela : गनियारी मड़ई मेले में पहुंचे MLA अनुज शर्मा…! छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण का दिया संदेश

धरसींवा/गनियारी, 07 जनवरी। Ganiyari Madai Mela : धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गनियारी में आयोजित वार्षिक मड़ई मेला एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
ग्राम आगमन पर मेला समिति एवं ग्रामीणों ने आतिशबाजी और बाजे-गाजे के साथ विधायक का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि, मड़ई मेला हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान है। ऐसे आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने परंपरागत उत्सव को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए गनियारी के ग्रामीणों को बधाई दी।
सांस्कृतिक संध्या ने बांधा समा
मड़ई मेले के दौरान आयोजित सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय एवं प्रदेश स्तरीय कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी गीतों और लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कला और संस्कृति से गहरे जुड़े विधायक शर्मा ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राज्य की कला और कलाकारों को अधिक से अधिक मंच उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि मड़ई मेले जैसे आयोजनों से स्थानीय छोटे व्यापारियों और स्व-सहायता समूहों को अपने उत्पादों के विपणन का अवसर मिलता है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी स्थानीय समस्याओं और गांव के विकास कार्यों को लेकर चर्चा भी की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, अनिल सोनी, शिवशंकर वर्मा, सोना वर्मा, सुरेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।





