छत्तीसगढ
Local Holiday in CG : बिग ब्रेकिंग…3 दिनों की स्थानीय अवकाश की घोषणा…! जानें तारीखों और अवसर की List

रायगढ़, 08 जनवरी। Local Holiday in CG : रायगढ़ जिले में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। जिले में इस वर्ष तीन विशेष अवसरों पर स्थानीय अवकाश रहेगा।
- 16 जुलाई, गुरुवार– रथ यात्रा के अवसर पर
- 19 अक्टूबर, सोमवा – महानवमी के दिन
- 9 नवंबर, सोमवार– दीपावली के दूसरे दिन
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि यह स्थानीय अवकाश कोषालय, उपकोषालय और बैंकों पर लागू नहीं होगा। इस दौरान अन्य सरकारी कार्यालय और विभाग बंद रहेंगे।




