E-KYC Update : रायपुर में ई-KYC नहीं कराने पर 30 लाख से ज्यादा सदस्यों के नाम ब्लॉक…! राशन वितरण बंद…सरकार ने दिया एक माह का अंतिम मौका

रायपुर, 07 दिसंबर। E-KYC Update : छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड से जुड़े E-KYC अपडेट न कराने वालों की बड़ी संख्या सामने आई है। प्रदेश में 10 अक्टूबर तक लगभग 33,16,778 सदस्यों ने अपनी ई-KYC नहीं कराई थी। सरकार की ओर से अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तय की गई थी, लेकिन बड़ी संख्या देखते हुए समय सीमा बढ़ाकर एक माह का अतिरिक्त मौका दिया गया।
30 लाख से अधिक सदस्यों के नाम हुए ब्लॉक
समय सीमा पार होने के बाद अब 30 लाख से ज्यादा सदस्यों के नाम ब्लॉक कर दिए गए हैं। इनका ई-KYC पूरा नहीं होने के कारण राशन वितरण रोक दिया गया है। जिससे हजारों परिवारों को इस महीने सरकारी राशन लेने में दिक्कतें आ रही हैं।
सरकार ने दिया अंतिम अवसर
लोगों की बड़ी संख्या में अधूरी KYC को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर राहत देते हुए अतिरिक्त एक माह का मौका दिया है। इस अवधि में जिन परिवारों के सदस्य अपना ई-KYC पूरा कर लेंगे, उनके नाम राशन सूची में पुनः सक्रिय कर दिए जाएंगे।
खाद्य विभाग कर रहा जागरूकता
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार, कई परिवारों में कुछ सदस्यों ने ही KYC कराई है, बाकी लंबित हैं। विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों को प्रक्रिया पूरी कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ई-KYC पूरा न होने पर राशन वितरण नियमों के अनुसार रोका जाना अनिवार्य है।
लोगों में चिंता, लंबी कतारें
रायपुर व अन्य जिलों में ई-KYC केंद्रों पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है। राशन बंद (E-KYC Update) होने से निम्न आय वर्ग के परिवारों में चिंता बढ़ गई है, क्योंकि अधिकांश लोग सरकारी राशन पर निर्भर हैं।




