Dirty Dance : गरियाबंद में ओपेरा के नाम पर शर्मनाक आयोजन…SDM की मौजूदगी में अश्लीलता की सारी हदें पार…बच्चे न देखें ये VIDEO

देवभोग/गरियाबंद, 11 जनवरी। Dirty Dance : ओपेरा के नाम पर अश्लील डांस का आयोजन कराए जाने के मामले में देवभोग पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आयोजन को एक दिन पहले ही बंद करवा दिया और मौके से टेंट भी हटवा दिया था। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।
दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच
बताया जा रहा है कि आयोजन के दौरान अश्लील डांस में ‘चांस मारते’ युवकों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले में लापरवाही बरतने पर दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, इस आयोजन की अनुमति मैनपुर एसडीएम द्वारा दी गई थी। आरोप है कि अनुमति मिलने के बाद भी आयोजन के दौरान खुलेआम अश्लील डांस होता रहा। इतना ही नहीं, एसडीएम की मौजूदगी में अश्लील डांस जारी रहने के आरोप भी सामने आए हैं।
वायरल वीडियो में कथित तौर पर एसडीएम खुद वीडियो बनाते और कार्यक्रम का आनंद लेते नजर आ रहे हैं, जबकि उनके सहयोगी एसडीएम के नाम पर मंच के सामने पैसा लुटाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद ही पुलिस सक्रिय हुई और आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
हालांकि, अब तक मौजूदगी में आयोजन होने के बावजूद संबंधित एसडीएम पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि सिर्फ आयोजकों ही नहीं, बल्कि अनुमति देने और मौके पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है, लेकिन इस मामले में प्रशासनिक जिम्मेदारी और जवाबदेही को लेकर सवाल बरकरार हैं।
हम आपको बताना चाहते हैं कि वायरल वीडियो में इतना ज़्यादा आपत्तिजनक कंटेंट है कि उसे पब्लिकली पोस्ट नहीं किया जा सकता।




