छत्तीसगढ

Signature Campaign : रायपुर में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तोड़फोड़ का विरोध…! कन्हैया अग्रवाल का बयान

रायपुर, 19 दिसंबर। Signature Campaign : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सिद्धार्थ चौक से संतोषी नगर ओवरब्रिज तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण योजना का कड़ा विरोध किया है। उनका कहना है कि चौड़ीकरण के नाम पर किए गए मकानों और दुकानों पर तोड़फोड़ की मार्किंग से नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा हुआ है।

कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि इस मार्ग पर न तो ट्रैफिक की समस्या है और न ही क्षेत्रवासियों की कोई मांग, बावजूद इसके घर और दुकानों पर 2 से 15 मीटर तक की तोड़फोड़ की मार्किंग की गई है। उन्होंने इसे सुनियोजित तरीके से नागरिकों को डराने का प्रयास बताया।

सिद्धार्थ चौक से संतोषी नगर मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण योजना पर विवाद

आज क्षेत्र के निवासियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें कन्हैया अग्रवाल ने हिस्सा लिया और नागरिकों की पीड़ा सुनी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी चांदनी चौक से भाठागांव चौक तक सड़क चौड़ीकरण के नाम पर ऐसे प्रयास हुए थे, जिनका नागरिकों और कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया, और परिणामस्वरूप बिना किसी मकान को तोड़े सड़क चौड़ीकरण संभव हुआ।

कन्हैया अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि 300–400 वर्गफुट के घर और दुकानें तोड़ना अमानवीय है और किसी भी नागरिक को उनके आशियाने और रोजी-रोटी से वंचित नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस पार्टी और क्षेत्रीय नागरिक मिलकर इस जनविरोधी योजना का डटकर विरोध करेंगे।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button