Sewa Pakhwada Abhiyan 2025 : विधायक अनुज ने कार्यशाला में की शिरकत, कहा- “सेवा का मिला सुनहरा अवसर”


रायपुर, 12 सितंबर। Sewa Pakhwada Abhiyan 2025 : विधानसभा के नगर पंचायत खरोरा के भाजपा कार्यालय में कार्यशाला सेवा पखवाड़ा 2025 में विधायक अनुज शर्मा शामिल हो कर सभा को संबोधित किया और अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा किये। इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाया जा रहा सेवा पखवाड़ा अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन का ऐतिहासिक संकल्प है। यह अभियान अंतिम पंक्ति तक सेवा पहुँचाने और संगठन को जनसेवा से जोड़ने का माध्यम बनेगा। यह अभियान पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करेगा।
कार्यकर्ताओं को सामाजिक सरोकार से जोड़ने और जनता तक सीधा पहुंचने का यह एक बड़ा अवसर होगा। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों और मंडलों में इस अभियान को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हम अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा के रूप में मनायेंगे और पखवाड़े भर चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और गरीब वर्ग तक सरकार कि योजनाओं की जानकारी पहुंचाने जैसे कार्यक्रम को शामिल करेंगे| सेवा पखवाड़ा अभियान का हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है।
इस कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा,प्रदेश महामंत्री नवीन मार्कण्डेय, प्रदेश प्रवक्ता किरण बघेल, जिला अध्यक्ष श्याम नारंग, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ,जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल,उपाध्यक्ष संदीप यदु, टिकेश्वर् मनहरे ,सुनील सोनी सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।