छत्तीसगढ

Corpse in Septic Tank : कबीरधाम में सेप्टिक टैंक में मिली लाश का रहस्य सुलझाया…! बेटे की लव मैरिज से नाराज़ पिता ने बहू को दे दी दर्दनाक मौत…गला दबाया-कीटनाशक पिलाया

कबीरधाम, 11 दिसंबर। Corpse in Septic Tank : कबीरधाम जिले के बांधाटोला क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। 20 वर्षीय कामनी निषाद की हत्या उसके ससुर जहल पटेल ने ही की थी।

पुलिस के मुताबिक, प्रार्थी भोजराम पटेल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी कामनी निषाद हैदराबाद में काम के दौरान प्रेम प्रसंग के चलते उसके बेटे से शादी करने के उद्देश्य से घर आई थी। 7 नवंबर 2025 को कामनी अचानक बिना बताए कहीं चली गई।

तलाश के दौरान पुलिस ने कई विरोधाभास पाए और आरोपी जहल पटेल को कड़ाई से पूछताछ की। उसने स्वीकार किया कि बेटे के प्रेम विवाह के विरोध में उसने कामनी का गला दबाया और जब मौत नहीं हुई तो कीटनाशक पिलाकर हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने शव को अपने घर के सेप्टिक टैंक में छुपा दिया था।

एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। आरोपी की निशानदेही पर 505 का कीटनाशक डिब्बा बरामद किया गया। एफएसएल टीम और थाना स्टाफ की तत्परता से शव को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला गया।

आरोपी जहल पटेल, पिता गंधक पटेल (50 वर्ष) के खिलाफ थाना सहसपुर लोहारा (Corpse in Septic Tank) में अपराध क्रमांक 264/2025, धारा 103(1) और 238(ख) आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस टीम की तत्परता, सतर्कता और तकनीकी दक्षता इस मामले में सराहनीय रही।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button