Rural MLA : दीपावली पूर्व जोन-9 में व्यवस्था सुधारने MLA मोतीलाल साहू ने की समीक्षा बैठक…! पेयजल संकट समाधान के लिए सड्डू में नई पानी टंकी का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

रायपुर, 13 अक्टूबर। Rural MLA : रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने आज नगर निगम जोन क्रमांक 9 के कार्यालय में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक का उद्देश्य दीपावली से पूर्व क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं में सुधार और जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना रहा।
स्वच्छता, पानी और स्ट्रीट लाइट पर विशेष ध्यान
विधायक साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना और बीएसयूपी योजना के तहत बने आवासीय परिसरों में स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, और स्ट्रीट लाइटों की दुरुस्तीकरण को लेकर सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि नागरिकों को कोई असुविधा न हो।
सड्डू में पेयजल संकट के समाधान के लिए पानी की टंकी का प्रस्ताव
पेयजल संकट की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने निर्देश दिया कि सड्डू क्षेत्र में नई पानी टंकी निर्माण का प्रस्ताव तत्काल तैयार कर भेजा जाए, जिससे क्षेत्र में स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
तालाबों, उद्यानों और मुक्तिधामों के विकास के निर्देश
विधायक साहू ने जोन 9 क्षेत्र में आने वाले तालाबों, पार्कों और मुक्तिधामों को और अधिक विकसित करने के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप, जोन 9 अध्यक्ष गोपेश साहू, जोन 9 कमिश्नर संतोष पांडे, नगर निगम अपर कमिश्नर कृष्णा खटीक, प्रभारी अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, जोन कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा (सीनियर) एवं शरद ध्रुव, विद्युत प्रभारी अभियंता संदीप शर्मा, तथा स्वच्छ भारत मिशन के सहायक नोडल अधिकारी योगेश कडु उपस्थित रहे।
साथ ही, जनप्रतिनिधियों में पार्षद खेम कुमार सेन, प्रभा विश्वकर्मा, रेणु जयंत साहू, सावित्री धीवर, देवदत्त द्विवेदी, और मोहन कुमार साहू शामिल रहे। विधायक मोतीलाल साहू ने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे लक्ष्य समयसीमा में कार्य पूर्ण करें ताकि जनता को त्योहारों के समय सुविधाजनक वातावरण मिल सके।