छत्तीसगढ

Rice Mill Action : ब्रेकिंग…मुंगेली में धान कारोबार पर सख्त कार्रवाई…! 14 राइस मिलें सील…12 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त

रायपुर, 16 जनवरी। Rice Mill Action : मुंगेली जिले में कस्टम मिलिंग में गंभीर अनियमितताएं सामने आने पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। 14 राइस मिलों को सील करने के साथ ही 12 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया है। यह कार्रवाई राज्य आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) से प्राप्त अलर्ट और मुख्य सचिव विकासशील के निर्देश पर की गई।

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर जी.एल. यादव सहित राजस्व, पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने जिले की विभिन्न राइस मिलों का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान ओवरलोडिंग, रिसायक्लिंग और कस्टम मिलिंग में गंभीर गड़बड़ियां पाई गईं।

जांच में उपलेटा राइस मिल, नवागांव घुठेरा रोड स्थित नेशनल दाल मिल, पंडरिया रोड स्थित वर्धमान मिलिंग इंडस्ट्रीज, जैन राइस इंडस्ट्रीज और नवकार दाल उद्योग में कस्टम मिलिंग में अनियमितताएं पाई गईं, जहां से 12 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया। वहीं नवागढ़ रोड स्थित दीपक राइस इंडस्ट्रीज एवं दीपक मिलिंग इंडस्ट्रीज में 198 क्विंटल से अधिक, जबकि लोरमी रोड स्थित एसएस फूड में 1761 क्विंटल से अधिक धान की कमी पाई गई।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश एवं मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 19 राइस मिलों पर कार्रवाई की जा रही है, जिनमें से 14 राइस मिलों को सील किया जा चुका है।

आईसीसीसी से हो रही रियल टाइम निगरानी

राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समितियों से मिलर्स द्वारा धान उठाव की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। इसकी निगरानी के लिए आईसीसीसी कमांड सेंटर स्थापित किया गया है, जहां से धान परिवहन में लगे वाहनों को जीपीएस के माध्यम से ट्रैक किया जा रहा है। निर्धारित मार्ग से विचलन, लंबे समय तक एक स्थान पर ठहराव या क्षमता से अधिक धान परिवहन होने पर अलर्ट जारी किया जाता है, जिस पर जिला स्तर पर तत्काल जांच की जाती है।

सीमाओं और चेक पोस्टों पर बढ़ी सख्ती

धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले की सीमाओं एवं चेक पोस्टों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आंतरिक चेक पोस्टों पर टीमों की तैनाती कर रात्रिकालीन गश्त और संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि धान खरीदी में पारदर्शिता जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी, फर्जीवाड़ा या बिचौलियों की भूमिका पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button