छत्तीसगढ

Revision of Electoral Rolls : छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारी तेज…! शुरू हुआ मतदाता सूची का मेगा पुनरीक्षण अभियान…हर घर पहुंचेगा BLO…पात्र मतदाताओं को जोड़ा जाएगा…डुप्लीकेट नाम हटेंगे

रायपुर, 28 अक्टूबर। Revision of Electoral Rolls : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की शुरुआत हो गई है। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) यशवंत कुमार ने आज सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और विभिन्न मीडिया संस्थानों से प्रेस वार्ता कर पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी।

बैठक का आयोजन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, रायपुर के सभागार में किया गया। इस अवसर पर सीईओ ने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित, पारदर्शी और अद्यतन बनाना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बूथ स्तरीय एजेंटों (BLAs) के माध्यम से इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दें ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

बैठक में शामिल राजनीतिक दल

बैठक में भारतीय जनता पार्टी (BJP), इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC), बहुजन समाज पार्टी (BSP), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) (CPI-M), आम आदमी पार्टी (AAP) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इन दलों ने इस राष्ट्रीय दायित्व में निर्वाचन आयोग को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

CEO ने बताए SIR के प्रमुख चरण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने बताया कि SIR के तहत राज्य में मतदाता सूची के अद्यतन, सत्यापन और सुधार के लिए विस्तृत चरण निर्धारित किए गए हैं-

मुद्रण एवं प्रशिक्षण कार्य– 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक
घर-घर गणना चरण (Enumeration Phase)– 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक
मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन– 9 दिसंबर 2025
दावे एवं आपत्तियों की अवधि– 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक
नोटिस, सुनवाई एवं सत्यापन चरण– 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन– 7 फरवरी 2026

कैसे होगा गहन पुनरीक्षण कार्य

प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए एक बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) नियुक्त किया गया है, जो नए मतदाताओं से फॉर्म 6 एवं आवश्यक घोषणा पत्र एकत्र करेगा और आधार लिंकिंग में सहयोग करेगा। बीएलओ हर घर का कम से कम तीन बार दौरा करेंगे ताकि किसी भी पात्र नागरिक का नाम छूटे नहीं।

बीएलए (राजनीतिक दलों के एजेंट) भी मतदाताओं से भरे हुए फॉर्म एकत्र कर BLO को जमा कर सकेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ERO) और सहायक ERO (AERO) नियुक्त हैं, जबकि जिला मजिस्ट्रेट प्रथम अपील और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वितीय अपील की सुनवाई करेंगे।

सटीक और पारदर्शी मतदाता सूची

सीईओ ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य हर पात्र नागरिक को मतदाता सूची में शामिल करना और अपात्र नामों को हटाना है। गणना चरण में ईआरओ और एईआरओ यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न रहे।

उन्होंने कहा कि आयोग की प्राथमिकता है कि मतदाता सूची 100 प्रतिशत सटीक, त्रुटिरहित और अद्यतन हो, ताकि आगामी चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सकें।

राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी

सीईओ ने कहा कि राजनीतिक दलों की भागीदारी इस अभियान की सफलता की कुंजी है। उन्होंने सभी दलों से आग्रह किया कि वे अपने बीएलए को प्रशिक्षित करें ताकि वे फील्ड स्तर पर निर्वाचन आयोग की टीमों की मदद कर सकें और नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने या सुधार करवाने के लिए प्रेरित करें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने नाम, पता और अन्य विवरण की जांच करें और यदि कोई त्रुटि या परिवर्तन आवश्यक हो तो निर्धारित अवधि में दावा या आपत्ति दर्ज कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button