Retired CS Amitabh Jain : बड़ी खबर…! छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में अहम नियुक्तियां…अमिताभ जैन बने मुख्य सूचना आयुक्त…उमेश अग्रवाल और शिरीष चंद्र मिश्रा की भी नियुक्ति…यहां देखें आदेश

रायपुर, 10 जनवरी। Retired CS Amitabh Jain : छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य सूचना आयोग में अहम नियुक्तियां कर दी हैं। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही रिटायर्ड आईएएस उमेश अग्रवाल और पत्रकार शिरीष चंद्र मिश्रा को राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी, लेकिन मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण इसमें देरी हो रही थी। अब यह अड़चन दूर होने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
3 साल की अवधि के लिए नियुक्ति
इन सभी की नियुक्ति 3 साल की अवधि के लिए की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों की सेवा शर्तें, वेतन और भत्ते भारत सरकार की 24 अक्टूबर 2019 की अधिसूचना के तहत सूचना का अधिकार नियम, 2019 के अनुसार निर्धारित होंगे। नियुक्ति आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से और उनके आदेशानुसार जारी किया गया है।






