छत्तीसगढ
Rathyatra Festival : रथयात्रा महोत्सव में शामिल हुए राज्यपाल हरिचंदन
![](https://i2.wp.com/jantakiaawaz.in/wp-content/uploads/2024/07/1720342891_e42e53f28c43fd9e8cc3.jpg?w=780&resize=780,470&ssl=1)
![Rathyatra Festival: Governor Harichandan attended the Rathyatra Festival](https://jantakiaawaz.in/wp-content/uploads/2024/07/1720342891_e42e53f28c43fd9e8cc3-780x470.jpg)
रायपुर, 07 जुलाई। Rathyatra Festival : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन रथ यात्रा के अवसर पर आज गायत्री नगर रायपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर देश एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की एवं भगवान के प्रथम सेवक के रूप में छेरा-पहरा की रस्म निभाई।
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, उत्तर रायपुर क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा भी उपस्थित थे।
![रथयात्रा महोत्सव में शामिल हुए राज्यपाल श्री हरिचंदन](https://dprcg.gov.in/public/uploads/ckeditor/images/1720342848_4c45f15026c6904c43c5.jpg)
![रथयात्रा महोत्सव में शामिल हुए राज्यपाल श्री हरिचंदन](https://dprcg.gov.in/public/uploads/ckeditor/images/1720342862_793d99a9f0eb5bf3184a.jpg)