Rape of a Child : रायपुर से बड़ी खबर…! 9 साल की बच्ची से 5 दिन तक दुष्कर्म…! अधेड़ आरोपी अरेस्ट…चॉकलेट के बहाने ले जाता था अपने घर…कपड़े उतार कर करता रहा गंदे काम…किसी को भनक नहीं

रायपुर, 13 जनवरी। Rape of a Child : रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 9 साल की बच्ची से 55 साल के अधेड़ व्यक्ति द्वारा लगातार 5 दिनों तक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी बच्ची को चॉकलेट और मिठाई देकर अपने घर ले जाता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था।
घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्ची ने नहाते समय अपने चाची से दर्द की शिकायत की। परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर बच्ची ने पूरी आपबीती बताई। बच्ची ने बताया कि आरोपी उसे रोज घर ले जाकर उसके कपड़े उतारता और गंदे काम करता था। उसके बाद उसे धमकी देता था कि किसी को बताने पर मार देगा।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लिया है। बजरंग दल ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार और बजरंग दल थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के लिए घटनास्थल पर तैनाती की। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, आरोपी शहर के मोहल्ले में चूड़ी, चॉकलेट और नड्डा मुर्रा बेचता था। उसने 7 जनवरी से 11 जनवरी के बीच बच्ची से कई बार दुष्कर्म किया।




