छत्तीसगढ
Naxalite Death Update : बीजापुर में माओवादी मुठभेड़…! अब तक 12 कैडर ढेर…3 DRG जवान शहीद

बीजापुर, 03 दिसंबर। Naxalite Death Update : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और माओवादी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 12 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को SLR, INSAS और .303 राइफलें भी मिली हैं।
इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG के 3 जवान शहीद हुए हैं।
- प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी
- आरक्षक दुकारू गोंडे
- जवान रमेश सोड़ी
साथ ही, DRG के 2 जवान घायल हुए हैं, लेकिन उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है।
सुरक्षा बलों का कहना है कि क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। अतिरिक्त रीइन्फोर्समेंट टीमें भेजी गई हैं और फोर्स की संख्या पर्याप्त है। क्षेत्र को कॉर्डन कर सर्चिंग की प्रक्रिया जारी है।सरकारी सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी उपयुक्त समय पर साझा की जाएगी।




