छत्तीसगढ
Raipur Chowpatty : ब्रेकिंग…! साइंस कॉलेज ग्राउंड चौपाटी विवाद…यूथ हब को बचाने व्यापारियों ने रात भर दिया धरना…सुबह बुलडोजर के सामने लेट गए Ex MLA…यहां देखें Video

Raipur Chowpatty
रायपुर, 22 नवंबर। Raipur Chowpatty : साइंस कॉलेज ग्राउंड चौपाटी मामले में मंगलवार रात को व्यापारियों और युवाओं ने यूथ हब बचाने के लिए धरना दिया। विरोध के दौरान पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी व्यापारियों के साथ बने रहे और सुबह बुलडोजर के सामने लेटकर विरोध जताया।
जमकर हंगामे के बीच रायपुर नगर निगम पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। नगर निगम ने चौपाटी खाली करने का आदेश पहले ही जारी किया था और कार्रवाई का पालन कराने के लिए बुलडोजर तैनात किया गया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव और भारी भीड़ देखी गई। मामले की आगे की स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
About The Author




