Raipur Press Club Election : रायपुर प्रेस क्लब चुनाव Gen Z बनाम Gen Y…! युवा ऊर्जा और वरिष्ठ अनुभव का दिलचस्प मुकाबला…सबसे पावरफुल 6 पैनल कौन है…? यहां देखें पूरी List

रायपुर, 09 जनवरी। Raipur Press Club Election : रायपुर प्रेस क्लब का 2026 का चुनाव इस बार कई मायनों में अलग, दिलचस्प और निर्णायक माना जा रहा है। अब तक हुए चुनावों की तुलना में इस बार मुकाबला केवल पदों का नहीं, बल्कि पीढ़ियों की सोच और नेतृत्व शैली का भी है। एक ओर Gen Z के युवा चेहरे मैदान में हैं, तो दूसरी ओर Gen Y के अनुभवी दावेदार उन्हें कड़ी चुनौती देने के लिए आमने-सामने खड़े हैं।
अनुभव, वरिष्ठता और गुटीय समीकरण
अब तक के चुनावों में आमतौर पर अनुभव, वरिष्ठता और गुटीय समीकरण निर्णायक भूमिका निभाते रहे हैं। सीमित प्रत्याशी, अपेक्षाकृत शांत चुनाव प्रचार और पूर्वनिर्धारित समीकरणों के बीच नतीजे अक्सर अनुमान के दायरे में रहते थे। लेकिन 2026 का चुनाव इन तमाम परंपराओं को तोड़ता नजर आ रहा है।
इस बार चुनावी मैदान में ऊर्जा, नए विचार, डिजिटल सोच और पारंपरिक अनुभव का सीधा टकराव देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि इस बार किसी भी प्रत्याशी के लिए अपना परचम लहराना आसान नहीं होगा।
चुनाव प्रक्रिया के तहत कल दोपहर तक कुल 38 नामांकन पत्र जमा किए जा चुके हैं। इनमें, अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी, उपाध्यक्ष पद के लिए 8 प्रत्याशी, कोषाध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी, महासचिव पद के लिए 8 प्रत्याशी और संयुक्त सचिव पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में है। नामांकन की यह संख्या खुद इस बात का संकेत है कि चुनाव कांटे का और बहुकोणीय होने जा रहा है।
वहीं कुछ पत्रकार स्वतंत्र रूप से विभिन्न पदों के लिए मैदान में हैं, जो चुनाव को और दिलचस्प बना रहे हैं। स्वतंत्र उम्मीदवारों में वाइस-प्रेसिडेंट पद के लिए शरणजीत सिंह टेटरी, प्रेसिडेंट पद के लिए अजय सक्सेना, जनरल सेक्रेटरी पद के लिए सागर फरीकर, जनरल सेक्रेटरी पद के लिए पीयूष मिश्रा और जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए अब्दुल शमीम शामिल हैं।
मीडिया जगत में बदलते दौर, पत्रकारिता की नई चुनौतियों और संगठनात्मक अपेक्षाओं के बीच यह चुनाव तय करेगा कि रायपुर प्रेस क्लब की कमान अनुभव के हाथों में रहेगी या नई पीढ़ी को मौका मिलेगा। आने वाले दिनों में नाम वापसी, चुनाव प्रचार और समीकरणों के साथ यह मुकाबला और रोचक होने वाला है।
यह है सबसे पावरफुल पैनल
संकल्प पैनल- अध्यक्ष प्रत्याशी प्रफुल्ल ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रत्याशी दिलीप साहू, महासचिव प्रत्याशी संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी अरविन्द सोनवानी, संयुक्त सचिव विनीता मंडल।
संगवारी पैनल- मोहन तिवारी अध्यक्ष प्रत्याशी, महासचिव प्रत्याशी गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी दिनेश यदु, दो संयुक्त सचिव प्रत्याशी निवेदिता साहू और संतोष साहू।
क्रांतिकारी पैनल- अध्यक्ष प्रत्याशी सुनील नामदेव, उपाध्यक्ष प्रत्याशी सुधीर आजाद तम्बोली, महासचिव प्रत्याशी सुरेंद शुक्ला, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी कुलदीप शुक्ला, संयुक्त सचिव प्रत्याशी शिवशंकर सारथी।
प्रतिष्ठा पैनल- अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल पुसदकर, उपाध्यक्ष प्रत्याशी रमन हलवाई, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी राहुल चौबे, महासचिव प्रत्याशी महादेव तिवारी, दो संयुक्त सचिव प्रत्याशी लखन शर्मा और हेमंत डोंगरे।
सर्व एकता पेनल- अध्यक्ष प्रत्याशी केके शर्मा, उपाध्यक्ष प्रत्याशी विकास यादव, महासचिव प्रत्याशी दानिश अनवर, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी नागेंद्र वर्मा, संयुक्त सचिव प्रत्याशी प्रदीप चंद्रवंशी।
परिवर्तन पैनल- अध्यक्ष प्रत्याशी प्रशांत दुबे, उपाध्यक्ष प्रत्याशी भोलाराम सिन्हा, महासचिव प्रत्याशी पराग मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी नदीम मेमन, दो संयुक्त सचिव उमेश यदु (Raipur Press Club Election) और भूपेश जांगड़े।




