Political Revenge : चैतन्य बघेल की जमानत…! समर्थकों ने की जमकर आतिशबाजी…Ex CM भूपेश बघेल का तीखा संदेश…यहां सुनिए VIDEO

रायपुर, 03 जनवरी। Political Revenge : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास के बाहर समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी कर खुशी मनाई।
बेटे को जमानत मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संतोष और खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, सच परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। भूपेश बघेल ने यह भी संकेत दिया कि उनके परिवार को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया गया, लेकिन न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा था।
गौरतलब है कि चैतन्य बघेल पर राज्य के बहुचर्चित शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी। अब हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्हें बड़ी राहत मिली है, हालांकि मामले की कानूनी प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। हाईकोर्ट के फैसले के बाद इस मामले ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज कर दी है।




