Political Controversy : भूपेश बघेल ने जताई अपनी गिरफ्तारी की आशंका…! अमित शाह पर सर्वे कराने का आरोप…यहां देखें Post

रायपुर, 20 दिसंबर। Political Controversy : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने अपनी संभावित गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनकी गिरफ्तारी को लेकर बाकायदा सर्वे कराया जा रहा है। पूर्व सीएम ने यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया।
भूपेश बघेल ने लिखा कि तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सर्वे एजेंसियों के जरिए यह पता लगवा रहे हैं कि जनता उनकी गिरफ्तारी के पक्ष में है या नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि सर्वे एजेंसी की करीब 70 टीमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में लोगों से इस संबंध में सवाल कर रही हैं।
पूर्व सीएम ने दावा किया कि भिलाई में उनके साथियों ने एक सर्वे टीम को पकड़ा, जिसके बाद यह मामला सामने आया। उन्होंने कहा कि विधिसम्मत कार्रवाई करने के बजाय सर्वेक्षण कराना दुर्भाग्यपूर्ण है।
भूपेश बघेल ने यह भी आरोप लगाया कि पहले महादेव सट्टा ऐप मामले में उन पर अनर्गल आरोप लगाए गए और अब पीएमओ से जुड़े अधिकारियों के सट्टेबाजी में नाम आने की चर्चाओं के बीच उन्हें शराब घोटाले से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
अपने संदेश में उन्होंने कहा कि वे किसी भी तरह के दबाव या कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ की जनता उनके और कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ी है। बघेल ने कहा कि वे कांग्रेस के सिपाही हैं और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कभी किसी से डरना नहीं सीखा।
पोस्ट के अंत में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में लिखा- न डरे हैं, न डरेंगे। लड़े हैं और लड़ेंगे।





