छत्तीसगढ

Police Transfer Order Cancelled : बड़ा अपडेट…! थाना-प्रभारी से लेकर आरक्षकों का तबादला आदेश स्थगित…पुलिस कमिश्नर दफ्तर से आदेश जारी…देखें यहां

रायपुर, 27 जनवरी। Police Transfer Order Cancelled : रायपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली की शुरुआत हो चुकी है, और इसके साथ ही कुछ महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश भी जारी हुए हैं। 23 जनवरी से रायपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू कर दी गई, जिसमें वरिष्ठ IPS अधिकारी और बिलासपुर जिले के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।

इस नई व्यवस्था के तहत, रायपुर पुलिस आयुक्त डॉ. संजीव शुक्ला ने एक अहम आदेश जारी किया है। उन्होंने पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने से पहले जारी किए गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर आदेशों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है।

इसके साथ ही, पुलिस आयुक्त प्रणाली के तहत नवीन पदस्थापना पर भी रोक लगा दी गई है। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि, आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर तक के अधिकारियों और कर्मचारियों के संबंध में पूर्व में किए गए स्थानांतरण आदेशों को स्थगित किया जाता है। साथ ही, नवीन पदस्थापना पर रवानगी हेतु शेष अधिकारी और कर्मचारियों को रवानगी नहीं दी जाएगी।”

इस आदेश के तहत, सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुराने आदेशों के तहत कार्य नहीं करने की निर्देश दिया गया है और उनकी नवीन पदस्थापना के लिए भी कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी, जब तक पुलिस आयुक्त प्रणाली की प्रक्रिया पूरी तरह से स्थिर नहीं हो जाती।

रायपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली की शुरुआत के बाद, पुलिस प्रशासन के ढांचे में बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है, और इससे राजधानी की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button