छत्तीसगढ

Police Action : माना एयरपोर्ट पर बाबा बागेश्वर का स्वागत बना विवाद…! SSP ने की कार्रवाई…TI लाइन अटैच

रायपुर, 26 दिसंबर। Police Action : माना एयरपोर्ट पर पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर के स्वागत से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में माना थाना प्रभारी (टीआई) मनीष तिवारी बाबा बागेश्वर के सामने जूते उतारते, टोपी हटाते और चरण स्पर्श करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आते ही पुलिस विभाग की कार्यशैली और अनुशासन को लेकर सवाल उठने लगे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लाल उमेद सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीआई मनीष तिवारी को लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह निर्णय विभागीय मर्यादा, आचरण नियमों और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

पुलिस विभाग का कहना है कि वर्दीधारी अधिकारी से निष्पक्षता और मर्यादित आचरण की अपेक्षा की जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद विभाग की छवि पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। मामले को लेकर आगे की विभागीय जांच की भी संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में अनुशासन को लेकर सख्ती का संदेश दिया गया है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button