छत्तीसगढ

Pensioners Alert : पेंशनरों के लिए बड़ी राहत…! डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने का एक और मौका…इस दिन कलेक्ट्रेट में लगेगा शिविर

रायपुर, 17 जनवरी। Pensioners Alert : जिले के पेंशनरों की सुविधा और हितों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जीवन प्रमाण (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 19 जनवरी 2026, सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष, रायपुर में प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक आयोजित होगा। जिला प्रशासन ने जिले के सभी पेंशनरों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

शिविर के दौरान पेंशनरों का डिजिटल जीवन प्रमाण तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही एक संक्षिप्त वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें पेंशनरों को डिजिटल बैंकिंग, सुरक्षित वित्तीय लेन-देन, केवाईसी एवं नामांकन प्रक्रिया, निष्क्रिय बैंक खातों से जुड़ी जानकारी, शिकायत निवारण प्रणाली तथा साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक की विभिन्न जनहितकारी पहलों की जानकारी भी दी जाएगी।

जिला प्रशासन के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य पेंशनरों को डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करना, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी देना तथा आधुनिक बैंकिंग सेवाओं को सरल और सुरक्षित तरीके से अपनाने में सहायता प्रदान करना है। प्रशासन का मानना है कि इस शिविर (Pensioners Alert) से पेंशनरों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और वे आत्मनिर्भर, सतर्क एवं सुरक्षित वित्तीय व्यवहार अपनाने में सक्षम होंगे।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button