छत्तीसगढ

Operation Sindoor : पहलगाम हमले में हमारी माताओं-बहनों के सुहाग उजाड़ने का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, मोदी सरकार ने एक एक आंसू का लिया जवाब….विधायक डॉ. संपत अग्रवाल

रायपुर, 07 मई। Operation Sindoor : भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। यह सैन्य कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिउत्तर में की गई है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।

भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें एयर टू सरफेस मिसाइलों का उपयोग किया गया। सैन्य अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान आतंकवादी गतिविधियों पर निर्णायक प्रहार करने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार किया गया था।

बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने इस ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान ने हमारी माताओं-बहनों का सुहाग उजाड़ा था, लेकिन अब भारत ने मां काली का रूप धर कर आतंकवादियों का सर्वनाश करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश पर किसी भी प्रकार से किए गए हमले का सख्त जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है।

विधायक अग्रवाल ने कहा पहलगाम आतंकी हमले में हमारी माताओं बहिनों से कहा था मोदी को बता देना,कल रात मोदी जी ने बता दिया कि भारत देश अपनो के लिए क्या कुछ कर सकता है।

ऑपरेशन सिंदूर को भारत की निर्णायक कार्यवाही बताते हुए विधायक अग्रवाल ने कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ देश की सुरक्षा नीति का प्रतिबिंब है। उन्होंने इस अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए जनता से अपील की कि वे भारतीय सेना के इस साहसिक कदम का समर्थन करें और देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

भारत सरकार ने सोशल मीडिया पर पहले ही ऑपरेशन सिंदूर की टाइमलाइन जारी कर दी थी, जिससे यह स्पष्ट हो गया था कि देश आतंकवाद के खिलाफ कोई भी नरमी नहीं बरतेगा। इस सटीक और प्रभावशाली कार्यवाही के बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना दृढ़ संकल्प दर्शाया है। भारतीय सेना की यह निर्णायक कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ देश की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और भविष्य में इस तरह के हमलों को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button