ODI Match : कलेक्टर-एस.एस.पी ने स्टेडियम पहुँचकर कल होने वाले मैच की तैयारियों का लिया जायजा, बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने अधिकारियों से की चर्चा
रायपुर 20 जनवरी।ODI Match : पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और एस.एस.पी श्री प्रशांत अग्रवाल ने संयुक्त रूप से नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने भारत और न्यूजीलेंड के बीच होने वाले इस क्रिकेट मैच के बेहतर इंतजाम के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें निर्देशित किया।
कलेक्टर डॉ भुरे ने सुरक्षा व्यवस्था और दर्शकों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों, मैच के दौरान सभी एंट्री गेटों पर अग्निशमन और मेडिकल स्टाफ़ के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था, व्यवस्थित पार्किंग स्थल,स्टेडियम परिसर में जुटने वाले दर्शकों को अच्छी मोबाइल कनेक्टीविटी के कंपनी के अस्थाई टॉवर, स्टेडियम में विभिन्न रास्तों से आने वाले लोगो और स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए जगह-जगह स्पष्ट साईनेज, आपात चिकित्सा व्यवस्था आदि सभी व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा कर अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एन आर साहू, आरंग और अभनपुर के एसडीएम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।