Obscene Dance Case : गरियाबंद में अश्लील डांस मामला…! SDM तुलसीदास मरकाम सस्पेंड

गरियाबंद, 16 जनवरी। Obscene Dance Case : गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के उरमाल गांव में आयोजित ओपेरा और आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में बार बालाओं द्वारा अर्धनग्न डांस पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में मैनपुर के एसडीएम तुलसीदास मरकाम को रायपुर संभाग के कमिश्नर महादेव कावरे ने निलंबित कर दिया है।
कार्यक्रम 6-दिवसीय आर्केस्ट्रा का था, जिसके अंतिम तीन दिन (8, 9 और 10 जनवरी) डांस कार्यक्रम के लिए निर्धारित थे। आयोजन की अनुमति एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने 29 दिसंबर को दी थी। उड़ीसा के कटक की जय दुर्गा ओपेरा इवेंट्स से डांसर्स बुलाई गई थीं। सोशल मीडिया पर प्रचार किया गया और एक युवती ने खुद को “सनी लियोनी” बताते हुए आमंत्रण वीडियो भी बनाया। कार्यक्रम के दौरान डांसर्स अर्धनग्न और अश्लील कपड़ों में प्रदर्शन कर रही थीं। वीडियो में देखा गया कि एसडीएम तुलसीदास मरकाम कार्यक्रम में उपस्थित होकर डांसर्स पर पैसे उड़ाते और मोबाइल से वीडियो बनाते रहे।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
वायरल वीडियो के बाद तीन पुलिसकर्मी निलंबित किए गए, जिनमें देवभोग थाने के आरक्षक जय कुमार कंसारी और शुभम चौहान शामिल हैं। कार्यक्रम के आयोजकों और अश्लीलता फैलाने वाले 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। उड़ीसा की महिला डांसर को भी गिरफ्तार किया गया। एसडीएम तुलसीदास मरकाम को पहले कलेक्टर ने नोटिस जारी कर हटाया, बाद में कमिश्नर रायपुर संभाग ने निलंबन आदेश (Obscene Dance Case) जारी किया।





