छत्तीसगढ

National Archery : राष्ट्रीय तीरंदाजी की चमक…! तेलंगाना में छत्तीसगढ़ का जलवा…विकास और चांदनी ने सीनियर वर्ग में जीते मेडल…गोल्ड-सिल्वर सहित झोली में 4 मेडल

रायपुर/तेलंगाना, 12 दिसंबर। National Archery : छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के लिए गर्व का क्षण आया है। तेलंगाना में 10 से 20 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने जा रही 32वीं सीनियर एनटीपीसी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के तीरंदाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चार मेडल अपने नाम किए हैं।

छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के प्रतिनिधि कैलाश मुरारका ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 36 तीरंदाज, कोच और मैनेजर भाग ले रहे हैं, और शुरुआती मुकाबलों में ही प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

मेडल विजेताओं की सूची

  1. गोल्ड मेडल- 30 मीटर (इंडियन राउंड)
    • विकास कुमार
  2. सिल्वर मेडल- 50 मीटर
    • चांदनी साहू
  3. गोल्ड मेडल- बालिका टीम इवेंट
    • झारखंड को हराकर छत्तीसगढ़ की टीम ने सोना हासिल किया
  4. ब्रॉन्ज मेडल- ओलंपिक ग्राउंड
    • विकास कुमार

युवा प्रतिभाओं का कमाल

दिलचस्प बात यह है कि जूनियर और सब-जूनियर, दोनों खिलाड़ियों विकास कुमार और चांदनी साहू ने सीनियर कैटेगरी में मेडल जीतकर सबको हैरान कर दिया। मुरारका ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने इससे पहले नवंबर में अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में हुए एक टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीते थे। कुछ दिन पहले, उन्होंने नेशनल गेम्स में भी छत्तीसगढ़ के लिए चार मेडल लाए थे।

आने वाले टूर्नामेंट पर पूरी उम्मीद

कैलाश मुरारका ने कहा कि रायपुर में होने जा रही जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी यही खिलाड़ी और टीम छत्तीसगढ़ की झोली में कई मेडल डालेंगे।

शानदार स्वागत की तैयारी

टीम का रायपुर लौटने पर शानदार स्वागत किया जाएगा। मेडल जीतने वालों को बधाई देने वालों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, MP बृजमोहन अग्रवाल, स्पोर्ट्स मिनिस्टर और डिप्टी चीफ मिनिस्टर अरुण साव, MLA पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू और अनुज शर्मा, आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट कैलाश मुरारका, सेक्रेटरी आयुष मुरारका, T.T. बहरा, आत्माराम और कई दूसरे कोच और आर्चर शामिल थे। छत्तीसगढ़ के लिए यह कामयाबी आर्चरी के खेल में उभर रही नई एनर्जी और टैलेंट का सबूत है।

About The Author

Related Articles

Back to top button