छत्तीसगढ

Murder of Young Woman : कोरबा से बड़ी खबर…! होटल के कमरे में युवती की हत्या…बॉयफ्रेंड फरार

कोरबा, 06 दिसंबर। Murder of Young Woman : कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित चंदेला होटल में आज एक सनसनीखेज घटना सामने आई। होटल के कमरे नंबर 207 से एक युवती का शव बरामद हुआ है, जबकि उसके साथ ठहरा युवक मौके से फरार है।

जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के मरकीडीह निवासी 20 वर्षीय संध्या दास अपने बॉयफ्रेंड राकेश कुमार मानिकपुरी (निवासी जांजगीर) के साथ सोमवार को होटल आई थी। दोनों ने होटल कर्मचारियों को बताया था कि वे कोरबा शादी में शामिल होने आए हैं और रात वहीं रुके थे।

मंगलवार दोपहर तक जब कमरे से कोई हलचल नहीं हुई, न ही दरवाजा खोला गया, तो होटल कर्मचारियों ने आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर दरवाजा खोलने की कोशिश की गई और अंदर प्रवेश किया गया। कमरे में युवती संध्या दास का शव मिला, जबकि राकेश कुमार मानिकपुरी फरार था।

कपल गुरुवार को पहुंचे

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, जांजगीर जिले का एक युवक और अकलतरा के कापन की एक युवती गुरुवार शाम होटल चंदेला में रुके थे। सुबह 11 बजे चेक-आउट के समय दरवाज़ा नहीं खुला। होटल स्टाफ ने दरवाज़ा खटखटाया। जब दरवाज़ा फिर भी नहीं खुला, तो होटल स्टाफ ने मालिक को बताया। होटल मालिक ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई। एडिशनल एसपी नीतीश ठाकुर फोरेंसिक टीम (Murder of a Young Woman) के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी एंगल से घटना की जांच कर रही है। फिलहाल युवती के साथी राकेश की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को भी सूचना भेज दी है। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button