Mukesh Murder Case : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में 8 महीने बाद बड़ी कार्रवाई…! आरोपी के बाड़े पर चला बुलडोजर…यहां देखें VIDEO

बीजापुर, 08 सितंबर। Mukesh Murder Case : बहुचर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में 8 महीने बाद एक अहम मोड़ आया है। प्रशासन ने शनिवार को आरोपी सुरेश के उस बाड़े पर बुलडोजर चलाया, जहां पत्रकार की हत्या हुई थी। यह वही स्थान है जिसे लेकर पत्रकार संगठनों ने लंबे समय से कार्रवाई की मांग उठाई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हत्या के बाद से ही यह बाड़ा विवादों में था, लेकिन किसी कारणवश कार्रवाई में देरी हो रही थी। शनिवार को प्रशासनिक टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मौके पर पहुँचकर निर्माण को अवैध करार देते हुए उसे ध्वस्त कर दिया।
हत्या के पीछे जमीन विवाद
मुकेश चंद्राकर की हत्या 8 जनवरी 2025 को हुई थी। प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद और पत्रकारिता से जुड़ी रिपोर्टिंग को हत्या के संभावित कारणों में माना गया। आरोपी सुरेश को पुलिस ने कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मामला लगातार सुर्खियों में बना रहा।
पत्रकार संगठनों ने जताया संतोष
बीजापुर प्रेस क्लब और राज्य स्तर के पत्रकार संगठनों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है। प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा, यह केवल एक बाड़े पर कार्रवाई नहीं है, बल्कि पत्रकार सुरक्षा और न्याय की दिशा में उठाया गया प्रतीकात्मक लेकिन अहम कदम है। संगठनों ने आगे मामले की निष्पक्ष और तेज़ सुनवाई की मांग भी दोहराई है।
अब आगे क्या?
प्रशासन की ओर से यह संकेत मिला है कि आरोपी की अन्य संपत्तियों की भी जांच की जाएगी, और यदि वे भी अवैध पाई जाती हैं तो आगे और कार्रवाई संभव है। साथ ही, पत्रकार संगठनों ने यह भी मांग रखी है कि मुकेश चंद्राकर के परिवार को सरकारी नौकरी और मुआवजा प्रदान किया जाए।
8 महीने से न्याय की राह देख रहा परिवार
मुकेश चंद्राकर के परिवार ने कार्रवाई पर आंशिक संतोष जताया है, लेकिन अब भी मूल मांग, हत्या के मुख्य आरोपियों को कड़ी सज़ा और मुकदमे में तेजी को लेकर प्रशासन से अपील की है।
यह कार्रवाई निश्चित ही मामले को फिर से राष्ट्रीय चर्चा (Mukesh Murder Case) में ला सकती है। देखना होगा कि प्रशासन अब इस दिशा में और कितनी गंभीरता से आगे बढ़ता है।