छत्तीसगढ

MLA Dr. Sampat Aggarwal : विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने प्याऊ घर का किया लोकार्पण

सांकरा, 13 अप्रैल।  MLA Dr. Sampat Aggarwal : विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भीषण गर्मी में आमजनों व राहगीरों को ‘शुद्ध जल’ मिले इसी उद्देश्य से जनपद पंचायत पिथौरा अध्यक्ष उषा धृतलहरें एवं जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरें के कार्यालय के समीप निर्मित सार्वजनिक प्याऊ घर का वरिष्ठजनों के साथ पूजा अर्चना कर फिता काटकर मिठाई खिलाकर व शुद्ध जल पिलाकर लोकार्पण किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में प्यासे राहगीरों के लिए किया गया यह सेवा कार्य वास्तव में सराहनीय है।

इस अवसर वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, रामदुलारी सीताराम सिन्हा जिला पंचायत सदस्य पिथौरा, सांकरा सरपंच सतपाल सिंह छाबड़ा, जनपद सदस्यगण पुरुषोत्तम धृतलहरें, कंवलजीत सिंह पम्मी, मथामणी बढाई, अजय अग्रवाल, सोसायटी अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविंद साहू, सांकरा उपसरपंच मिथिला राणा,परसवानी सरपंच कविता राम चौधरी, परसवानी सोसायटी अध्यक्ष अकलश्याम चौधरी, कंचनपुर सरपंच गिरधर पटेल, सरपंच बगारदरहा देवेन्द्र चौहान, देवसराल सरपंच मेहत्तर चौहान, सानटेमरी सरपंच देवेन्द्र यादव, उपसरपंच पीताम्बर यदू, जसकुमार, जयकृष्ण भोई, विकास बांक, गुरुदेव यदु, ललिता राणा, मांगमोती सिदार, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button