MLA Dr. Sampat Agarwal : अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित Aspire Pharmaceuticals की फार्मा यूनिट से औद्योगिक विकास को मिलेगी नई गति, Aspire Pharmaceuticals की अत्याधुनिक इकाई का भव्य शुभारंभ, विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा-स्वास्थ्य क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की नई पहल

रायपुर, 19 जुलाई। MLA Dr. Sampat Agarwal : नवा रायपुर, अटल नगर के सेक्टर-5 में Aspire Pharmaceuticals की अत्याधुनिक फार्मा इकाई का आज भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मंच पर मौजूद रहे। शुभारंभ की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस मौके पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्रतिनिधि, मंत्रीगण, विधायकगण एवं राज्य के अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा Aspire Pharmaceuticals की यह पहल केवल एक औद्योगिक इकाई का उद्घाटन नहीं, बल्कि विश्वास, गुणवत्ता और नवाचार के साथ एक स्वस्थ समाज की दिशा में सशक्त कदम है। उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ की औद्योगिक आत्मनिर्भरता और स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार की दिशा में मील का पत्थर बताया।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि यह इकाई ‘मेक इन छत्तीसगढ़’ अभियान का हिस्सा है और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित स्वचालित एवं पर्यावरण-संवेदनशील उत्पादन प्रणाली से सुसज्जित है। इसके माध्यम से राज्य को फार्मास्युटिकल्स निर्माण में आत्मनिर्भर बनाने और वैश्विक औषधि मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।भविष्य में यह केंद्र अनुसंधान, नवाचार और निर्यात के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की पहचान को नई ऊंचाई देगा।
Aspire Pharmaceuticals के निदेशक मंडल ने बताया कि इस इकाई से 100 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे राज्य के औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।

इस अवसर पर मंत्री केदार कश्यप और लक्ष्मी राजवाड़े,प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव,विधायकगण, आयोग मंडल के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष,उद्योग, वित्त, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, खाद्य और वन विभाग के वरिष्ठ प्रतिनिधि सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।