MLA Anuj : नेतृत्व, अभिनय और जनसेवा का समागम, IIM रायपुर में विधायक अनुज शर्मा का व्याख्यान”

रायपुर. 02 अगस्त। MLA Anuj : भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर (IIM Raipur) में आयोजित प्रतिष्ठित मासिक व्याख्यान श्रृंखला “Gyan Varsha Series” के अंतर्गत इस माह मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, बहुप्रशंसित अभिनेता एवं धरसीवां विधायक अनुज शर्मा आमंत्रित थे।
अपने प्रेरणास्पद व्याख्यान में उन्होंने युवाओं से कहा, “ज़िंदगी के संघर्ष से बेहतर कोई शिक्षक नहीं होता। जिसने अपने संघर्षों को समझ लिया, वही सबसे अच्छा मैनेजर बनता है। मेरा मानना है कि नेतृत्व सिर्फ पद नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है—जो समाज की धड़कन को समझते हुए आगे बढ़ता है।”

उन्होंने अपने जीवन के अनेक प्रेरक अनुभव साझा किए — अभिनय के माध्यम से जनजागरण, सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भागीदारी और एक जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के साथ निरंतर संवाद। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद यदि संकल्प, अनुशासन और संवेदनशीलता साथ हो, तो सामाजिक परिवर्तन संभव है। उन्होंने यह भी कहा, “हर व्यक्ति के जीवन का गणित अलग होता है। आपको अपने काबिलियत और दायरे को लगातार बढ़ाते रहना चाहिए। बिना परिवार, सफलता और संतोष—तीनों में से कोई भी पूर्ण नहीं होता।”

कार्यक्रम में IIM रायपुर के Director-in-Charge प्रो. संजीव प्रशार, Dean of Academics प्रो. सरोज कुमार पानी, और Dean of External Relations प्रो. सत्य सिबा दास की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Gyan Varsha Series Committee के Chairperson प्रो. केतन कुमार रेड्डी, तथा समिति सदस्य दिक्षा मंडावी और तौसीफ आयशा अंसारी ने आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा का उत्कृष्ट संचालन किया।
IIM रायपुर परिवार ने अनुज शर्मा जी के अनुभवों और विचारों को सुनकर गहरी प्रेरणा प्राप्त की, और यह व्याख्यान विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों दोनों के लिए स्मरणीय बन गया।