MLA Anuj : विष्णु के सुसाशन में हर गरीब का सपना होगा पूरा, सभी को मिलेगी खुशियों की चाबी…

रायपुर, 07 अगस्त| MLA Anuj : धरसींवा विधानसभा के नगर पंचायत कूंरा में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत क्षेत्र के लाभान्वित हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा एवं स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम मे धरसींवा विधायक अनुज शर्मा शामिल होकर हितग्राहियो को प्रमाण पत्र वितरित कर उनको बधाई व शुभकामनाएं दिया| इस अवसर पर विधायक शर्मा ने कहा कि आज बड़े ही खुशी का दिन हैं कि आज गरीब परिवारो का सपना पूरा होने जा रहा हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिलने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी| हमारी सरकार के इस योजना के तहत लाखों परिवारों को अपने घर का सपना साकार होगा, जिससे उनके जीवन में स्थिरता और सुरक्षा का भाव उत्पन्न होगा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में गरीब और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

प्रदेश में गरीबों, जरूरतमंदों को पक्का घर दिलाने के उद्देश्य से मोदी सरकार द्वारा दी गई यह आवास ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कच्चे मकान से जल्द ही छुटकारा दिलाएगी और जरूरतमंदों के सिर पर पक्का छत का उनका सपना पूरा होगा| अपना हर पल गरीबों की सेवा और उनके विकास में समर्पित करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का इस अनुपम उपहार जो हमारे क्षेत्र के लोगों को आवास के रूप मे मिल रहा हैं उसके लिए मैं सहृदय आभार व्यक्त करता हूं और आज जिनको आवास मिले हैं मैं उन सभी को बधाई व शुभकामनाएं देता हु|


इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, जनपद अध्यक्ष श्रीमति शकुंतला ढिलेन्द्र सेन, नगरपंचायत अध्यक्ष गोविंद साहू, राजा खान,दीपक शर्मा CMO,दीप्ति तिवारी उपअभियंता, ममता तिवारी,मोहन प्रजापति, योगेश साहू ,दुर्गा बसन्त रजक, ढालचंद पाल,गायत्री योगेश साहू, रिजवान उल्ला खान, हरिश साहू, जमुना धृतलहरे, जगमोहन धृतलहरे, रेखराज देवांगन ,ईश्वर यादव, ढालेन्द्र वर्मा, संतोष साहू, उमेश प्रधान देवांगन,जगतु राम देवांगन , प्रमिला मोहन प्रजापति, पुरुषोत्तम यादव, प्रकाश देवांगन,राजीव देवांगन,काशी देवांगन,किरण पटेल,हेमीन बाई व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे|
