6th Fin Swimming : प्रदेश का पहला तैराक जिसे फिन स्विमिंग में मीले एक साथ 3 गोल्ड
रायपुर, 28 जून। 6th Fin Swimming : 6th नेशनल फिन स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन हल्द्वानी, नैनीताल स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में जूनियर e (बालक वर्ग) में रायपुर के दस वर्षीय यशस्वी शर्मा ने 84 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए तीन गोल्ड मेडल 50 मीटर बाय फिन, 100 मीटर बाय फिन और 200 मीटर बाय फिन में प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ का पहला आवसर है जब नेशनल चैंपियनशिप में एक साथ तीन गोल्ड मेडल किसी तैराक को प्राप्त हुआ। तीन दिन तक चले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बालक वर्ग से यशस्वी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया।
नेशनल प्रतियोगिता में कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, वेस्ट बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्य के खिलाड़ी शामिल हुए। रायपुर स्थित इंटरनेशनल स्विमिंग पूल के कोच प्रमोद और धनेश्वर फरीकार के सानिध्य में यशस्वी की ट्रेनिंग चल रही है। यशस्वी द रेडियंट वे स्कूल का छात्र है तथा कबीर नगर निवासी व्यवसायी सचिन शर्मा तथा अमृता शर्मा का पुत्र है