Mega Upgrade : छत्तीसगढ़ में पुलिसिंग को बड़ी मजबूती…! 60 से अधिक नए थाने और चौकियों का निर्माण तेज…नए SDOP कार्यालय और बटालियन भवन मंजूर…यहां देखें List

रायपुर, 28 नवंबर। Mega Upgrade : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। गृह विभाग ने बताया कि पूरे राज्य में 60 से अधिक नए थानों, चौकियों, एसडीओपी कार्यालयों और अन्य फील्ड यूनिटों के भवन निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
कई जिलों में पुराने, छोटे और जर्जर हो चुके पुलिस भवनों के स्थान पर अब आधुनिक और तकनीकी रूप से सुदृढ़ संरचनाएँ बनाई जाएंगी, जिससे पुलिसिंग और फील्ड ऑपरेशंस पहले से अधिक प्रभावी हो सकेंगे।
जर्जर भवनों की जगह बनेंगे आधुनिक पुलिस स्टेशन
मुंगेली, कोरबा, जशपुर, बालोद, बिलासपुर, सरगुजा, कोंडागांव, राजनांदगांव, कबीरधाम, बलरामपुर, सारंगढ़–बिलाईगढ़, दुर्ग, रायपुर और धमतरी जैसे जिलों में भवन निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। अधिकारियों के अनुसार कई क्षेत्रों में अभी भी अस्थायी इमारतों से काम चलाया जा रहा था, जिसे अब अपग्रेड किया जाएगा।
नए निर्माण में शामिल थाने, चौकियां और फील्ड यूनिटों
नए कंस्ट्रक्शन में IT पुलिस आउटपोस्ट बिल्डिंग, नया पुलिस स्टेशन, SDOP ऑफिस, कमांडेंट ऑफिस, आर्मरी और मैगज़ीन सहित अन्य पुलिस के दूसरे ज़रूरी स्ट्रक्चर शामिल होंगे। बढ़ते फील्ड प्रेशर की वजह से, इन बिल्डिंग्स का कंस्ट्रक्शन सिक्योरिटी ज़रूरतों के लिए बहुत ज़रूरी माना जा रहा है।
शहीदों को समर्पित 3D प्रतिमाएं
पुलिस विभाग डोंगरगढ़ और गरियाबंद में अमर बलिदानी स्मारक का निर्माण भी कर रहा है। इन स्मारकों में विशेष 3D प्रतिमाएं लगाई जाएंगी, जो कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए जवानों की वीरता और त्याग का प्रतीक होंगी।
माओवादी क्षेत्रों में भी मजबूत होगी पुलिसिंग
सुकमा, कांकेर और दंतेवाड़ा जैसे अत्यंत संवेदनशील जिलों में एसडीओपी कार्यालय और बटालियन भवन का निर्माण किया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार इससे फील्ड ऑपरेशन, त्वरित प्रतिक्रिया, और इंटेलिजेंस नेटवर्क को नई गति मिलेगी।
जिलेवार निर्माण कार्य
- रायपुर- पुरानी बस्ती, डीडी नगर
- मुंगेली- दिंदोरी
- कोरबा- कोरबी, राजगामार
- जशपुर- आरा, कोल्हेंजहरिया, उपरकच्छार
- बालोद- संजरी
- सुराजपुर- रेवती
- बिलासपुर- केंडा
- दुर्ग- लितिया-सेमरिया, नागपुरा, गढाडीह, रूआबांधा
- कांकेर- दूधावा, कच्चे
- बलरामपुर- दिंदो, बारियो, रनहट
- मनेंद्रगढ़- चिरमिरी भरतपुर खोंगापानी
- सरगुजा- केरजू
- राजनांदगांव- सुकुलदईहान, सुर्गी
- कबीरधाम- बैजलपुर, बाजार चरभट्टा
- सारंगढ़- बिलाईगढ़ बेलाडुला
- रायपुर- राजातालाब, उपरवाड़ा
एसडीओपी कार्यालय निर्माण
- जगरगुंडा (सुकमा)
- मरैगुड़ा (सुकमा)
- पाखांजूर (कांकेर)
अमर बलिदानी स्मारक
- डोंगरगढ़ (राजनांदगांव) 3D प्रतिमा सहित
- गरियाबंद 3D प्रतिमा सहित
नए पुलिस स्टेशन भवन
- बालोदाबाजार- भाटापारा कोतवाली, भाटापारा ग्रामीण
- धमतरी- अर्जुनी
- सरगुजा- कमलेश्वरपुर, बटौली
- जशपुर- बगबहार, बगीचा
- कोंडागांव- माकड़ी
- बलरामपुर- त्रिकुंडा, समरीपाठ
- खैरागढ़- छुईखदान–गंडई – थेकलादिह
- सारंगढ़- बिलाईगढ़ – कोसीर
- मुंगेली- लोरमी
- दुर्ग- छावनी, भिलाई भट्टी
राज्य में पुलिसिंग को नई मजबूती
सरकार का कहना है कि इन नए निर्माण कार्यों से, फील्ड ऑपरेशंस तेज होंगे, पुलिस की उपस्थिति और प्रतिक्रिया समय बेहतर होगा, ग्रामीण व माओवादी क्षेत्रों में सुरक्षा मजबूत होगी और जिलेवार सुविधाएँ आधुनिक ढांचे के साथ उपलब्ध होंगी। यह कदम छत्तीसगढ़ पुलिस ढांचे को पूरी तरह आधुनिक और जमीनी जरूरतों के अनुरूप बदलने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
About The Author



