Meeting in Nava Raipur : आकांक्षा सत्यवंशी का गुरु खुशवंत साहेब ने किया सम्मान…! कहा- प्रदेश का नाम किया रोशन

रायपुर, 10 नवंबर। Meeting in Nava Raipur : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट और खेल विज्ञान विशेषज्ञ आकांक्षा सत्यवंशी ने आज सतनामी समाज के गुरु और मंत्री खुशवंत साहब से नवा रायपुर स्थित उनके नए निवास एम 3 में सौजन्य मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान आकांक्षा सत्यवंशी जी ने गुरुगद्दी की पूजा-अर्चना कर श्रीफल अर्पित किया और गुरुजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं गुरु खुशवंत साहेब जी ने उन्हें शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्वकप जीत में उनके अमूल्य योगदान के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर गुरु खुशवंत साहेब जी ने कहा, आकांक्षा सत्यवंशी जी ने अपने परिश्रम, लगन और निष्ठा से यह सिद्ध किया है कि अगर प्रतिभा को अवसर मिले तो वह विश्व मंच पर भी भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकती है। वे न केवल छत्तीसगढ़ की बेटी हैं, बल्कि सतनामी समाज की भी गौरव हैं। ऐसी बेटियाँ समाज की नई प्रेरणा हैं, जो यह संदेश देती हैं कि समर्पण और शिक्षा के बल पर हर क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है।

गुरु खुशवंत साहेब जी ने आगे कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में खेल और युवा सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। खेल अकादमियों, खेल विज्ञान केंद्रों और खिलाड़ियों के लिए आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, ताकि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।
मंत्री जी ने आकांक्षा सत्यवंशी जी से आग्रह किया कि वे अपने अनुभवों से राज्य के खिलाड़ियों, विशेष रूप से बेटियों को मार्गदर्शन दें, ताकि वे खेल और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़कर राज्य और समाज का गौरव बढ़ा सकें।
अंत में माननीय मंत्री एवं गुरु खुशवंत साहेब जी ने आकांक्षा सत्यवंशी जी को छत्तीसगढ़ सरकार, सतनामी समाज और प्रदेश की जनता की ओर से शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

About The Author




