छत्तीसगढ
Local Holiday : जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश…! 3 स्थानीय अवकाश घोषित…यहां देखें LIST

बलौदाबाजार, 20 जनवरी। Local Holiday : नए साल की शुरुआत के साथ ही वर्ष 2026 के लिए मिलने वाली छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश, ऐच्छिक अवकाश और स्थानीय अवकाश की सूची जारी की गई है। इसी क्रम में जिलों को प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार दिया गया है।
इस कड़ी में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में जिला प्रशासन ने तीन स्थानीय अवकाशों की घोषणा करते हुए आदेश जारी किया है। प्रशासन के अनुसार ये अवकाश जिले में स्थित शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य संबंधित संस्थानों में लागू होंगे। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों में छुट्टियों की घोषणा को लेकर संतोष देखा जा रहा है।
जारी आदेश





