छत्तीसगढ

Kumhari Toll Plaza : बड़ी खबर…! जून से बंद होगा कुम्हारी टोल प्लाजा…रायपुर–दुर्ग यात्रियों को बड़ी राहत…क्रमवार फायदे यहां देखें

रायपुर, 16 जनवरी। Kumhari Toll Plaza : राजधानी रायपुर और दुर्ग के बीच आवागमन करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कुम्हारी टोल प्लाजा को जून माह से पूरी तरह बंद किया जाएगा। इससे रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले नागरिकों को जाम और अतिरिक्त शुल्क से निजात मिलेगी।

इस संबंध में सांसद अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग (PWD) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने टोल प्लाजा बंद करने की आधिकारिक घोषणा की।

सांसद ने बताया कि जून महीने में दुर्ग–आरंग हाईवे के बायपास मार्ग का संचालन प्रारंभ किया जाएगा, जिससे राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में यातायात दबाव कम होगा। बायपास शुरू होने से भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग मिलेगा और शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक अधिक सुचारु हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि राजधानीवासियों के लिए यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। कुम्हारी टोल प्लाजा बंद होने और बायपास के शुरू होने से आम जनता, व्यापारियों और दैनिक यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

आम जनता को मिलने वाले फायदे

  1. टोल शुल्क से राहत– रोजाना आवागमन करने वाले नागरिकों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा, जिससे मासिक खर्च में सीधी बचत होगी।
  2. यात्रा समय में कमी– टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी और सफर तेज व सुगम होगा।
  3. ईंधन की बचत– बार-बार रुकने और जाम में फंसने से होने वाली ईंधन खपत कम होगी।
  4. दुर्घटनाओं में कमी– टोल क्षेत्र में होने वाली छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी।
  5. व्यापार और परिवहन को बढ़ावा– मालवाहक वाहनों की आवाजाही आसान होगी, जिससे व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी।
  6. दैनिक यात्रियों को सुविधा– नौकरीपेशा, छात्र और व्यापारी वर्ग को रोजाना आने-जाने में सुविधा मिलेगी।
  7. शहरी यातायात का दबाव घटेगा– दुर्ग-आरंग बायपास शुरू होने से भारी वाहनों का दबाव शहर के अंदर कम होगा।
  8. प्रदूषण में कमी– जाम कम होने से ध्वनि और वायु प्रदूषण घटेगा।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button